मुंबई:तीन रेस्टोरेंट्स में लगी आग, बर्थडे सेलिब्रेट कर रही महिला समेत 14 की मौत

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पॉश इलाके लोअर परेल के कमला मिल्स कंपाउंड में भयानक आग लग गई. इस भीषण आग की चपेट में आकर 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, इस भयंकर हादसे में 15 लोग बुरी तरह झुलस गए. फिलहाल सभी घायलों को करीब के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई लोग मौत और जिदंगी से लड़ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार की आधी रात के समय सबसे पहले आग तीसरी मंजिल पर स्थित मोजो रेस्टोरेंट में लगी. इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और आग फैलकर दूसरे तीन रेस्टोरेंट में लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही मुंबई पुलिस ने मोजो रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
14 dead & 14 injured, out of which 2 are critical: BMC on #KamalaMills fire (Earlier visual) pic.twitter.com/KkirCphpNQ
— ANI (@ANI) December 29, 2017
मुंबई पुलिस की मानें तो इस हादसे में मरने वाले 14 लोगों में 12 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने भी कहा है कि ये लोग बिल्डिंग की छत पर बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे. साथ ही मरने वाली 12 महिलाओं में 28 साल की वो महिला भी
शामिल है जिसका बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा था.
मध्य मुंबई के कॉर्मशियल हब सेनापति बापट मार्ग पर यह इमारत है. इसी इमारत की तीसरी मंजिल पर रात करीब 12:30 बजे के रेस्टोरेंट में आग लग गई. हादसे के वक्त इस रेस्टोरेंट में तकरीबन 50 लोग मौजूद थे. ये लोग बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे.
#KamalaMills Fire: Transmission of the TV channels ET Now, Mirror Now, Zoom & TV9 Marathi affected due to the fire. pic.twitter.com/rF07LhfcsR
— ANI (@ANI) December 29, 2017
इसके अलावा खास बात ये भी है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसमें कई बड़े टीवी चैनलों के भी ऑफिस हैं. इस आग के बाद इन चैनलों पर भी असर पड़ा है और इनकी ब्रॉडकास्टिंग बंद हो गई है. इस बिल्डिंग में TV 9, टाइम्स नाउ, मिरर नाउ और ज़ूम जैसे मीडिया चैनल्स के दफ्तर हैं. इन दफ्तरों में भले ही नुकसान नहीं हुआ हो लेकिन इन सभी दफ्तरों में आग का धुंआ
घुस गया है. इस कारण ये चैनल बंद पड़े हैं.