आज पंचतत्व में विलीन होंगे अरुण जेटली, 1.30 बजे BJP मुख्यालय से शुरु होगी अंतिम यात्रा

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. आज दोपहर 1.30 बजे बीजेपी मुख्यालय से उनकी अंतिम यात्रा शुरु होगी. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बीजेपी मुख्यालय पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. जहां राजनीतिक दलों के नेता और पार्टी कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.
उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 1.30 बजे बीजेपी मुख्यालय से निगम बोध घाट के लिए शुरू होगी. जहां दोपहर 2.30 बजे निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा. बता दें कि पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का शनिवार दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. वह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे और नौ अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया उसके बाद से उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ था.
शनिवार को जेटली का पार्थिव शरीर नई दिल्ली के कैलाश कॉलोनी स्थित उनके आवास पर ले जाया गया. जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके प्रशंसक उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी आत्मा के शांति की कामना की.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह और एस. जयशंकर के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी उन्हें अंतिम विदाई दी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजीव शुक्ला के अलावा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके पुत्र चिराग पासवान ने भी दिवंगत नेता को अंतिम विदाई देने उनके आवास पर पहुंचे.
अपने अंतिम समय में इन लोगों को याद करते रहे अरुण जेटली
First published: 25 August 2019, 8:40 IST