राजस्थान: बीफ की अफवाह पर पुलिस ने चार कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के एक निजी विश्वविद्यालय में बीफ पकाने की अफवाह के बाद चार कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है.
चित्तौड़गढ़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में सोमवार को कथित तौर पर यह घटना घटी. इन चारों युवकों पर हमला रोकने के लिए पुलिस को बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि कुछ हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए थे और नारेबाजी करने लगे थे.
पुलिस का कहना है कि स्थिति तनावपूर्ण बनने से पहले नियंत्रण में कर ली गई. पुलिस ने कहा कि जो कुछ भी वहां पकाया गया था उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और पहली नजर में यह बीफ नहीं प्रतीत नहीं होता है.
पुलिस के अनुसार छात्रों को सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने के आरोप में सेक्शन 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है. सभी छात्र 21 से 27 साल के बीच के हैं.
विश्वविद्यालय के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हरीश गुरनानी ने कहा है कि संस्थान के अंदर मीट पर प्रतिबंध है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पुलिस कर रही है. गुरनानी के अनुसार पकाया गया पदार्थ बीफ नहीं है.