महिला दिवस: मुंबई की 21 महिलाओं ने की आसमान की सैर
कैच ब्यूरो
| Updated on: 10 February 2017, 1:51 IST

विश्व महिला दिवस के अवसर पर मुंबई की 21 विधवा महिलाओं ने हेलीकॉप्टर की सवारी की. कार्यक्रम के आयोजकों ने इन महिलाओं को सम्मानित करने के लिए ये तरीका चुना.
इस कार्यक्रम के एक आयोजक पंचशील शीरसात ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि आज सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक इन महिलाओं को बारी-बारी हेलीकॉप्टर की सवारी के लिए ले जाया गया.
इन महिलाओं ने हेलीकॉप्टर में बैठ कर मुंबई के ऊपर उड़ान भरी. पंचशील ने कहा कि इस साल हमने जिन विधवाओं को सम्मानित करने का फैसला किया है, उन्होंने अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर या अन्य पेशेवर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है.
पंचशील ने बताया कि मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई से 21 महिलाओं का चयन किया गया था. जिन महिलाओं को हेलीकॉप्टर की सवारी की उनमें सत्यवतीबाई, वत्सलबाई, शारदाबाई और पंचफुलाबाई के नाम शामिल हैं.