यूपी : 1 बजे तक 38.78% मतदान, नमो फ़ूड बांटने और बूथ कैप्चरिंग सहित अन्य खबरें

आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड सहित 20 राज्यों के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में से 91 पर वोटिंग होरही है. पहले चरण में यू.पी. में दोपहर एक बजे तक 38.78% मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान सहारनपुर में 41.60% हुआ है, जबकि इसके बाद मेरठ में 40.60% और बिजनौर में 40.80% मतदान हुआ है.
इसके अलावा कैराना और मुजफ्फरनगर 39.80% और 37.60%, बागपत-38% और जीबी नगर में 38.60% मतदान हुआ है. सबसे कम मतदान गाजियाबाद में 33.20 फीसदी हुआ. पूर्व भाजपा एमएलसी द्वारा कैराना निर्वाचन क्षेत्र के रसूलपुर मतदान केंद्र में अपने समर्थकों के साथ बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश के बाद सीआरपीएफ के एक जवान ने हवा में गोली चलाई.
इसके अलावा नॉएडा में नमो फ़ूड बांटे जाने की तस्वीर वायरल हो रही है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर घूम रही तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह गलत खबर है. गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने इसे गलत जानकारी बताया. उन्होंने कहा यह खाना नमो फूड शॉप का है, किसी राजनीतिक दल का नहीं.
उन्होंने कहा "कुछ गलत सूचना फैलाई जा रही है कि कुछ पुलिसकर्मियों को एक राजनीतिक पार्टी से भोजन वितरित किया गया है. यह बिल्कुल गलत है. स्थानीय स्तर पर कुछ खाद्य पैकेट नमो फूड शॉप से खरीदे गए थे, किसी राजनीतिक दल से नहीं. कुछ लोग गलत तरीके से फैला रहे हैं."
First published: 11 April 2019, 14:31 IST41.27% polling recording in Uttarakhand(all 5 seats) till 1 pm. #IndiaElections2019 pic.twitter.com/QC44MtVVR7
— ANI (@ANI) April 11, 2019