गोल्ड की कीमतें अपने सात साल के उच्चतम स्तर पर, जानिए आज के दाम

गोल्ड की कीमत अपने सात साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. इससे पहले 2012 में गोल्ड की कीमतों ने इस स्तर को छुआ था. लॉकडाउन के चलते वायदा बाजार में बड़ा बदलाव आया है. आज गोल्ड की कीमत 45 हजार के पार पहुंच गई हैं. जबकि चांदी की कीमतें जबरदस्त उछाल के साथ 43 हजार के पार पहुंच गई है.
9 अप्रैल को सोने के दाम करीब 0.35 प्रतिशत बढ़कर 45,100 रुपए प्रति दस थे जबकि चांदी की कीमतें 0.03 प्रतिशत बढ़कर करीब 43,151 रुपए प्रति किलो पर थी. इससे पहले बुधवार को सोने के दाम करीब 0.47 प्रतिशत गिरकर 44,870 रुपए प्रति दस ग्राम थे. चांदी की कीमतें 1.17 प्रतिशत गिरकर करीब 42,987 रुपए प्रति किलो रही. जानकारों का मानना है कि आने वाले वक्त में इसमें और भी इजाफा हो सकता है.
गुरुवार को यूएस फेडरल रिज़र्व ने 2.3 ट्रिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की थी, जिसके बाद सोने की वायदा कीमतों में 4.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला. न्यूयॉर्क में कोमेक्स पर गुरुवार को जून डिलिवरी के सोने का वायदा भाव 4.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,752.80 डॉलर प्रति औंस रहा.
अक्टूबर 2012 के बाद यह उच्चतम क्लोजिंग रेट है. वहीं वैश्विक स्तर पर सोने का वायदा भाव शुक्रवार सुबह 0.35 फीसदी था. जो 5.97 डॉलर की तेजी के साथ 1689.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक स्तर पर चांदी का भाव शुक्रवार सुबह 1.41 फीसदी या 0.22 डॉलर बढ़कर 15.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
कोरोना वायरस: RBI की चेतावनी- देश के भविष्य पर मंडराती रहेगी Coronavirus की काली छाया
First published: 10 April 2020, 12:10 IST