सरकार 19 कोल ब्लॉक्स की नीलामी करने जा रही है, दी जाएगी विशेष छूट

कोयला खानों की नीलामी को दो बार रद्द करने के बाद सरकार बोलीदाताओं के लिए कुछ छूट और चालू तिमाही में बिक्री के लिए 19 ब्लाक की नीलामी की योजना बना रहा है. सरकार ने पिछले साल बोलीदाताओं से खराब प्रतिक्रिया के कारण नीलामी के पांचवें दौर को रद्द कर दिया था.
ज्यादा से ज्यादा बोलीदाताओं को आकर्षित करने और नीलामी के अगले दौर में कोयला मंत्रालय कुछ विशेष छूट देने पर विचार कर रहा है.
कोयला सचिव सुशील कुमार का कहना है कि ''हम कोयला नीलामी के अगले दौर में जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा यह शायद सही समय है, जब कोयला ब्लॉक की नीलामी होनी चाहिए. इन 19 ब्लॉकों में से 6 की पहचान इस्पात क्षेत्र के लिए की गई है जबकि शेष 13 खानें गैर-विनियमित क्षेत्रों जैसे सीमेंट, स्पंज आयरन और कैप्टिव पावर के लिए हैं.
कुमार ने कहा, "हम सिर्फ इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या छूट दी जा सकती है ताकि नीलामी के इस दौर में स्पष्ट रूप से पर्याप्त प्रतिस्पर्धा और पर्याप्त पारदर्शिता भी बनी रहे. दिसंबर 2015 में सरकार ने जनवरी 2016 के लिए कोयला खदान की नीलामी के चौथे राउंड को रद्द कर दिया था.
ये भी पढ़ें : मेहुल चोकसी की बदौलत बैंकों के NPA में 8 हजार करोड़ का इजाफा
First published: 15 April 2018, 18:51 IST