GST: आज रात से पहले ख़रीद लीजिए रोज़मर्रा के ये सामान
कैच ब्यूरो
| Updated on: 30 June 2017, 13:57 IST

एक जुलाई को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू होने के साथ ही रोज़मर्रा की बहुत सी चीजें आपके लिए महंगी होने वाली हैं. ऐसे में आपके पास महज चंद घंटे बचे हैं, जिससे आप थोड़ी बचत कर सकते हैं.
आपके किचन का कौन सा सामान अब महंगा होने वाला है, ये जानना ज़रूरी है. साथ ही कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का भी दैनिक जीवन में काफ़ी इस्तेमाल होता है. मसलन आधी रात से शैंपू और परफ्यूम महंगे हो जाएंगे. इन पर अब 22 फीसदी के बजाए 28 फीसदी जीएसटी लगेगा. एक नज़र उन घरेलू चीज़ों पर जिन्हें आप आज रात से पहले स्टॉक करके जेब ढीली होने से बच सकते हैं:
किचन के सामान
- चीनी
- खाद्य तेल
- चाय की पत्ती (सामान्य)
- कॉफी
- डिब्बाबंद फूड प्रोडक्ट
- चॉकलेट वेफर्स
- बिस्किट
- जैम
- सूप
- मक्खन
- कस्टर्ड पाउडर
- इंस्टैंट कॉफी
- चॉकलेट
- एल्युमिनियम फ्वायल
- वैक्यूम क्लीनर

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स
- परफ्यूम
- शैंपू
- ब्यूटी/ मेकअप के सामान
- डियोड्रेंट
- हेयर डाई
- पाउडर
- स्किन केयर प्रोडक्ट
- सनस्क्रीन लोशन
- मैनिक्योर/पैडीक्योर प्रोडक्ट
- शेविंग क्रीम
- रेजर
- आफ्टरशेव
- लिक्विड सोप
- डिटरजेंट