गुजरात: भाजपा के मुख्यमंत्री ने चलती गाड़ी से उतर जख्मी महिला को पहुंचाया अस्पताल, हो रही तारीफ

गुजरात के भाजपाई सीएम विजय रुपाणी ने एक ऐसा काम किया है जिसकी खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, जब मुख्यमंत्री विजय रूपाणी गांधीनगर से अहमदाबाद जा रहे थे तो रास्ते में उन्होंने देखा कि एक महिला का ऐक्सिडेंट हो गया है. इसके बाद उन्होंने आव देखा न ताव तुरंत अपने काफिले को रुकवाया और चलती गाड़ी से उतरकर महिला को सबसे पहले अस्पताल पहुंचवाया.
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी के इस काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. गुजरात सीएमओ के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी एक फोटो डाली गई है. इस फोटो के साथ ही सारी जानकारी लिखी गई है. लिखा गया है कि सीएम रूपाणी ने बिना देरी किए खुद ही अपने काफिले को रुकवाकर मदद के लिए उतर गए.
Gujarat CM Shri @vijayrupanibjp, while on his way to Ahmedabad this morning, stopped his convoy and rushed a woman injured in a road accident to Civil Hospital in a spare car that was part of his convoy and directed authorities to make necessary arrangements for her treatment pic.twitter.com/aGaPUZtiD6
— CMO Gujarat (@CMOGuj) January 8, 2019
सीएम रुपाणी ने घायल महिला को इलाज़ के लिए नज़दीकी सरकारी सिविल हॉस्पिटल, गांधीनगर पहुंचवाया. इसके साथ ही रूपाणी ने इस बात का भी ध्यान रखा कि महिला को जल्द से जल्द ट्रीटमेंट मिल सके.
पढ़ें- नितिन गडकरी ने स्वीकारा- बदतर हालत की वजह से आत्महत्या करने को मजबूर है अन्नदाता
बता दें कि इससे पहले 27 दिसंबर को भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया था. तब उन्होंने अपने रास्ते में हुए ऐक्सिडेंट को देखकर अपना काम टाल दिया था और खुद गाड़ी से उतरकर घायल की मदद की थी एवं घायल को हॉस्पिटल भिजवाया था.
First published: 8 January 2019, 17:10 IST