गुजरात: BJP के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की चलती ट्रेन में हुई हत्या

गुजरात भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की चलती ट्रेन में हत्या कर दी गई. भानुशाली गुजरात बीजेपी के उपाध्यक्ष पद पर भी रहे हैं. सयाजी नगरी ट्रेन से अहमदाबाद जा रहे भानुशाली की चलती ट्रेन में गोली मार कर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार कुछ बदमाशों ने ट्रेन के एसी कोच में घुसकर भानुशाली पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से भानुशाली की मौके पर ही मौत हो गई.
गौरतलब है कि जयंती भानुशाली बीते साल सूरत की एक छात्रा ने उन पर आरोप लगाया था कि भानुशाली ने फैशन डिजाइन में प्रवेश दिलाने के बहाने उससे दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो क्लिप बनाई थी. इसी विवाद के बाद उन्होंने गुजरात भाजपा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि इस मामले में भानुशाली ने कहा था ये आरोप उनकी छवि खराब करने के लिए एक साजिश के तहत लगाया गया है. साथ ही उन्होने आरोपों को सिरे से नकारते हुए उन्हें आधारहीन बताया था.
RSS के प्रचारक ने पुलिस स्टेशन को बनाया निशाना, बम फेंक कर दहशत फैलाने की कोशिश