Happy Holi 2018: Facebook और WhatsApp पर इन संदेशों से अपनों को दें बधाई

होली रंगों का त्यौहार है. होली से जुडी कई कहानियां हैं. होली में लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल बाद में लगाते हैं पहले तो सन्देश और शुभकामनाएं भेजते हैं. मैंने अपने पाठकों के लिए इन्टरनेट पर यत्र तत्र बिखरे शुभकामनाओं को हिंदी में संकलित करने का प्रयास किया है, उम्मीद है कि आपको पसंद आयेंगे.
रंगों का पर्व होली भारत भूमि के अलग- अलग प्रान्तों में अलग- अलग तरीके से मनाया जाता है. ब्रज की होली का क्या कहना! यहाँ की होली आज भी पूरे देश के आकर्षण का केंद्र बिंदु होती है. बरसाने की लट्ठमार होली खूब चर्चित है.
इसमें पुरुष महिलाओं पर रंग डालते हैं और महिलायें उन्हें लाठियों और कपड़ों से बनाये गए कोड़े से पीटती हैं. मथुरा और वृन्दावन में इसी तरह से पंद्रह दिनों तक होली का पर्व मनाया जाता है. कुमायूं की गीत बैठकी में शास्त्रीय संगीत की गोष्ठियां होती हैं.
इस साल होली 1 मार्च और 2 मार्च को मनाई जाएगी. सभी इस त्योहार को एक साथ ख़ुशी और उल्लास से मानते है, इस होली पर कुछ सन्देश जिन्हें आप Facebook, Whatsapp पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे, और होली के खुशियों को और फैला दे.

आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनायें इस प्रकार हैं:
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली!!!!

लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनो के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन 7 रंगों के साथ
आपके पुरे परिवार को रंगभरी शुभकामनाएं
''गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है''

आपको एक रंगीन और जोशीली होली मुबारक!
इस होली में अपने घमंड, नकारात्मकता और जलन का अलाव बनाओ और नया आगाज़ करो। होली मुबारक!
प्यार, खुशी, सौहार्द और भरोसे के रंगों में डूबी होली मुबारक हो!
होली का हर रंग इस बार आप पर चढ़े!
आपको और आपके परिवार को होली की बहुत बहुत बधाई!
प्रार्थना है कि होली के रंग आपका जीवन खुशियों से भर दे! शानदार जश्न करो।
होली का त्यौहार आपके लिए शुभाशीष भरा हो आशा है ये खूब मस्ती, मज़े और प्यार से भरा हो।
''होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाये आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली''
''इंद्रधनुष के रंगों के साथ आपको शुभकामनाएं भेजी जा रही है.आप पर प्यार, खुशी की बरसात हो!
आनंद, प्यार, खुशी, सेहत और धन की बौछार के साथ आपकी होली रंगारंग हो!''