मुंबईः होलिका नहीं हुक्का दहन होगा क्योंकि 'हुक्का हम नहीं जलाते, हुक्का हमें जलाता है'

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से होली के मौके पर एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां की कॉलोनी के लोग होलिका दहन तो करेंगे लेकिन एक अलग अंदाज में. जी हां यहां होलिका दहन की जगह हुक्का दहन होगा, जो कि सभी के लिए एक संदेश होगा.
दरअसल, मुंबई के ग्रांट रोड स्थित पंचशील सोसाइटी में होलिका दहन की जगह हुक्का दहन होने वाला है. आज रात हुक्का दहन होगा. इसके लिए यहां के निवासियों ने पूरी तैयारियां भी कर ली हैं. एक बड़ी आकृति में हुक्के का रूप दिया गया है. इसको लेकर यहां के लोगों का कहना है कि हम समाज को संदेश देने वाले हैं.
Mumbai: Replica of a hookah to be burnt as a part of 'Holika Dahan' in Panchsheel Society in Grant Road, residents say 'We want to give message that hookah burnt down Kamala Mills & will do the same to your life. Hookah hum nahi jalate, hookah hamein jalata hai'. #Holi pic.twitter.com/NNeF5gGI7l
— ANI (@ANI) March 1, 2018
इस पंरपरा को लेकर यहां के एक निवासी का कहना है कि जिस तरह एक हुक्का ने कमला मिल्स को तबाह कर दिया उसी तरह यह हमारी जिंदगी भी तबाह कर देता है. बता दें कि कमला मिल्स आग हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. इसको लेकर पंचशील सोसाइटी एक निवासी ने कहा है, 'हुक्का हम नहीं जलाते हुक्का हमें जलाता है'.
First published: 1 March 2018, 15:01 IST