साल की आखिरी रात खाएं ये चीज, किस्मत हो जाएगी मेहरबान, नए साल में आएगी खुशियों की बहार

हर कोई अपने नए साल को खास बनाना चाहता है. आने वाले साल में सबकुछ अच्छा हो इसके लिए दुनिया भर के लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. अगर आप भी आने वाले साल में अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं और खुशियों की बहार लाना चाहते हैं तो साल की आखिरी रात में ये चीजें खाएं. इन चीजें को खाना गुडलक बढ़ाने वाला माना जाता है.
केक-
नए साल पर केक या ब्रेड खाने की परंपरा है. इसे सिक्के के साथ पकाया जाता है. मान्यता है कि जिसे सिक्के वाला केक मिलता है, उसे लकी माना जाता है. लोग आर्थिक संपन्नता के लिए ऐसा केक काटते हैं.
अंगूर-
अमेरिका में लोग नए साल पर गुडलक के लिए 12 अंगूर खाते हैं ताकि साल के 12 महीनों में भाग्य का साथ मिलता रहे.
फिश-
नए साल पर 12 बजते ही फिश को खाए जाने का रिवाज है. मछली को भी तरक्की और समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है क्योंकि ये एक बार में कई अंडे देती हैं.
फल-
चीन समेत कई देशों में लोग नए साल पर संतरा जैसे फल खाते हैं. पीले-नारंगी फलों को भी आर्थिक संपन्नता का प्रतीक माना जाता है.
नूडल्स-
नूडल्स लंबी आयु का प्रतीक माना जाता है. चीन और जापान में नए साल की संध्या पर नूडल्स खाने की परंपरा है. परंपरा में नूडल्स को बिना तोड़कर खाया जाता है.