हार्दिक पटेल जेल से रिहाई के बाद करेंगे किंजल से सगाई

गुजरात के पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल जेल से छूटने के बाद अपनी प्रेमिका किंजल पटेल से सगाई करेंगे.
22 साल के हार्दिक पटेल फिलहाल राजद्रोह के आरोप में सूरत की लाजपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं.
इस बात की जानकारी आज उनके माता-पिता ने पत्रकारों से बातचीत में दी. पटेल बीते अक्टूबर महीने में राजकोट से राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किये गये थे. हार्दिक के पिता भरत पटेल और मां ऊषाबेन पटेल ने बताया कि हार्दिक अपनी छोटी बहन मोनिका की दोस्त किंजल से सगाई करेंगे, दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं.
पढें: पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल बने गुजरात जेल प्रशासन का सिरदर्द
अगर हार्दिक जेल नहीं गए होते तो अब तक दोनों की सगाई और शादी दोनों हो चुकी होती. हार्दिक के जेल से छूटने के बाद पहले हम उसकी सगाई करेंगे और फिर बाद में शादी.
पटेल की मां ऊषाबेन ने बताया कि किंजल हार्दिक के पैतृक शहर वीरमगाम की ही रहने वाली हैं और पहले से उनके घर आती जाती रही हैं. इसी दौरान किंजल और हार्दिक की दोस्ती हो गई. किंजल ने इस बात से अपने परिजनों को बताया और वह परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार हो गया.
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि सूरत की लाजपुर सेंट्रल जेल से हार्दिक और किंजल के बीच पत्र-व्यवहार भी जारी है. और किंजल के कहने पर ही पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल जेल में आंदोलन और समाज के बारे में एक किताब भी लिख रहे हैं.