'उत्तराखंड में बीजेपी राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी दे रही है'

उत्तराखंड में जारी राजनैतिक संकट के बीच रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार इस छोटे से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की लगातार धमकी दे रही है.
रावत ने कहा, 'राज्य के इतिहास में लंबे समय बाद हो रहा है कि कोई शासक दल सत्ता के अहंकार में चूर होकर एक छोटे से राज्य को लगातार धमकी दे रहा है जो लोकतंत्र और संविधान की हत्या है.'
गौरतलब है कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में हुए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की संभावनाओं पर चर्चा हुई थी.
उत्तराखंड: विधायकों के 'खरीद-फरोख्त' वाली स्टिंग में दिखे सीएम हरीश रावत
रविवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पीटीआई से कहा है कि राज्य में जारी राजनैतिक संकट कांग्रेस की आंतरिक समस्या है.
राज्य के हालिया संकट को बीजेपी द्वारा कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताए जाने पर रावत ने कहा, 'अगर यह कांग्रेस की अंदरूनी दिक्कत है तो फिर क्यों आरएसएस और बीजेपी के बड़े नेता 17 और 18 मार्च को राज्य में मौजूद थे?
विधायकों के 'खरीद-फरोख्त' वाली स्टिंग में दिखे सीएम हरीश रावत
कांग्रेस के बागी विधायकों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के नेतृत्व में शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग जारी किया है.
स्टिंग में सीएम रावत कथित तौर पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए रिश्वत की पेशकश पर किसी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
उत्तराखंड: राज्यपाल विवाद में, रावत दबाव में
मीडिया में स्टिंग ऑपरेशन जारी होने के कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी छवि बिगाड़ने के लिए ऐसी कोशिशें की जा रही हैं. रावत ने खुद के स्टिंग ऑपरेशन को झूठा और मनगढ़ंत करार दिया है.
28 मार्च को बहुमत साबित करना होगा
राज्यपाल केके पॉल ने रावत सरकार को 28 मार्च तक सदन में बहुमत साबित करने का समय दिया है. वहीं विधानसभा स्पीकर ने बागी कांग्रेस विधायकों को 26 मार्च शाम तक नोटिस का जवाब देने को कहा था, जिसमें पूछा गया है कि क्यों ना दल बदल क़ानून के तहत उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बागी विधायकों के वकील रविवार सुबह स्पीकर के मिलने उनके निवास पर गए हैं.संभावना जताई जा रही है कि बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने पर स्पीकर रविवार शाम तक फैसला ले सकते हैं.
उत्तराखंड विधानसभा में एक नामांकित सदस्य समेत 71 विधायक हैं. कांग्रेस के 36 विधायकों में से 9 बागी हो चुके हैं. इसके अलावा बीजेपी के पास 28, बीएसपी के दो, निर्दलीय तीन और उत्तराखंड क्रांति दल का एक विधायक है.
अगर स्पीकर ने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी तो कांग्रेस अन्य छह विधायकों से समर्थन से सरकार बचाने की कोशिश करेगी.