23 फरवरी से शुरू हो सकता है संसद का बजट सत्र

23 फरवरी से संसद के बजट सत्र के शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 4 फरवरी को होगी, जिसमें बजट सत्र से संबंधित सारी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा.
समाचार एजेसी पीटीआई के मुताबिक आने वाले संसद सत्र का मुख्य आकर्षण आम बजट और रेलवे बजट ही रहेंगे लेकिन साथ ही सरकार विवादास्पद जीएसटी (सामान व सेवाकर) और रीयल एस्टेट विधेयकों समेत महत्वपूर्ण विधेयकों को भी इस सत्र में पारित कराने का पूरा प्रयास करेगी.
एजेंसी के मुताबिक आने वाला संसद सत्र 23 फरवरी से शुरू हो सकता है. परंपरागत तौर पर संसद का बजट सत्र हर साल फरवरी के तीसरे हफ्ते में शुरू होता है और मई की शुरुआत में समाप्त होता है. संसदीय समितियों में बजट और अनुदान मांगों पर चर्चा के लिए बीच में लगभग 20 दिन का अवकाश होता है.
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आने वाले सत्र में जीएसटी के मामले पर कांग्रेस से उम्मीद जताई कि वह जीएसटी बिल को पारित कराने में सहयोग करेगी. राज्यसभा में यह बिल एनडीए के बहुमत नहीं होने के कारण अटका पड़ा हुआ है.