भाजपा नेता: प्रिया प्रकाश को फॉलो करने वाले युवा पकौड़े बेचने लायक

मध्य प्रदेश के भाजपा नेता ने इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में प्रिया प्रकाश के गाने पर तुरंत बैन लगाने की बात कही गई है.
होशंगाबाद में भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजीव मिश्रा ने फेसबुक पर भी प्रिया प्रकाश को लेकर एक पोस्ट की है. भाजपा नेता ने लिखा, "जिस देश मे केवल लड़की के आंख मारने से 24 घंटे के भीतर 7 लाख फॉलोअर्स हो जाए, उस देश का युवा पकौड़े बेचने के ही लायक है."
संजीव मिश्रा ने यह भी कहा है कि बोर्ड परीक्षाएं करीब हैं. प्रिया के वीडियो पर तुरंत रोक लगाई जाना चाहिए.
गौरतलब है कि इंटरनेट के जरिए रातों रात स्टार बनीं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर मलयाली फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म 'ओरु अदार लव' के साथ वह फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. इसी फिल्म के गाने 'माणिक्य मलराया पूवी...' से प्रिया फेमस हुई हैं.
मलयाली फिल्म से डेब्यू करने जा रही प्रिया प्रकाश वारियर की इच्छा बॉलीवुड में आने की भी है. बॉलीवुड में एंट्री के लिए अपनी ख्वाहिश जाहिर कर दी है. इसके लिए उन्होंने फेमस फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली को चुना है. प्रिया पद्मावत के मेकर भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं.
First published: 15 February 2018, 15:44 IST