छत्तीसगढ़: सुकमा में मुठभेड़, पुलिस ने ढेर किया एक नक्सली

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आज पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली मारा गया.
सुकमा जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोरनापाल थाना इलाके के पोंगा भेज्जी गांव के सघन जंगलों में पुलिस दल ने मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है.
नक्सली के मारे जाने के बाद पुलिस ने उसका हथियार भी बरामद कर लिया है. खबर लिखे जाने तक मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के केरलापाल क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर जिला पुलिस बल और एसटीएफ का संयुक्त दल गश्त कर रहे थे.
गश्ती दल पर फायरिंग
उसी समय गश्ती दल पर जंगल से नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसमें एक नक्सली मारा गया.
सूचना के मुताबिक दोनों ओर से भारी गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. उसके बाद पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया.
पुलिस दल को घटनास्थल से एक वर्दीधारी नक्सली का शव मिला. साथ ही मौके से एक पिस्तौल और एक भरमार बंदूक भी बरामद हुई है.