दिल्ली: हौज खास इलाके में आग, एक की मौत, फ्रांसीसी महिला जख्मी
कैच ब्यूरो
| Updated on: 11 February 2017, 5:46 IST

दिल्ली के हौज खास इलाके में बुधवार सुबह एक मकान में भीषण आग लगने की वजह से एक 37 साल के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक फ्रांसीसी महिला बुरी तरह से घायल हो गई.
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि हौज खास विलेज में एक इमारत की पहली मंजिल पर सुबह करीब पांच बजकर 45 मिनट पर आग लगने की खबर मिली.
आग पर काबू
वहीं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) नुपूर प्रसाद ने एक बयान में बताया, "इस घटना में फ्रांस की 23 साल की अनक्लोरा और 37 साल के गौरव तनेजा घायल हो गए थे. दोनों घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गौरव को मृत घोषित कर दिया गया."
अनक्लोरा अर्द्ध बेहोशी की हालत में है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सुबह सात बजकर 20 मिनट पर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.