देश की सबसे महंगी कंवर्टिबल कार रॉल्स रॉयस 'डॉन' लॉन्च

ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता रॉल्स रॉयस ने शुक्रवार को भारत की सबसे महंगी कंवर्टिबल कार 'डॉन' को लॉन्च किया. इस स्टाइलिश और लग्जरी कार की मुंबई एक्स शोरूम कीमत 6 करोड़ 25 लाख रुपये रखी गई है.
रॉल्स रॉयस के 'रैथ' कूपे से काफी कुछ मिलती जुलती 2+2 सीट वाली इस कार को अपनी स्टाइलिंग और फीचर्स के चलते बिल्कुल अलग होने का दावा किया गया है. भारतीय कार बाजार में फैंटम, घोस्ट और रैथ के बाद यह रॉल्स रॉयस कंपनी का चौथा मॉडल है.
जानेंः कार चलाते समय कभी न करें ये पांच गलतियां
अन्य कारों में लगे होने वाले हार्ड टॉप की बजाए सॉफ्ट टॉप वाली इस कार को देश की सबसे महंगी कंवर्टिबल कार बताया जा रहा है. इस कार के सॉफ्ट टॉप को 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार में भी केवल 20 सेकेंड के भीतर खोला या बंद किया जा सकता है.

लुक्स के मामले में 'डॉन' काफी हद तक 'रैथ' से मिलती जुलती है. हालांकि कंपनी का कहना है कि 'डॉन' का 80 फीसदी बॉडी वर्क बिल्कुल नया है.
इस कार में दमदार 6.6 लीटर क्षमता वाला ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो इसे 563 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 820 न्यूटन मीटर का सर्वाधिक टॉर्क देता है. डॉन में 8 ऑटोमैटिक गियर हैं.
जानिए किन दो कामों के लिए कार सीट में हेडरेस्ट लगा होता है?
इसके भारी इंजन की ताकत इसे केवल 5 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर पहुंचा देती है. हालांकि इसकी टॉप स्पीड को इलेक्ट्रॉनिक रूप से 250 किलोमीटर प्रतिघंटा तक सीमित कर दिया गया है.

इस कार में तीन मीटर से ज्यादा (3,112 मिलीमीटर) लंबा व्हीलबेस दिया गया है. जबकि इसकी लंबाई सवा पांच मीटर (5,285 मिमी), चौड़ाई करीब दो मीटर (1,947) और ऊंचाई करीब डेढ़ मीटर (1,502 मिमी) है.
बुगाती ने उठाया 18.50 करोड़ रुपये की शेरॉन सुपर स्पोर्ट्स कार से पर्दा

इसकी अन्य खूबियों में कार के अंदर लगा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 16 स्पीकर्स वाला प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 10 इंच का टच स्क्रीन नेवीगेशन डिस्प्ले, मल्टीमीडिया नेविगेशन सिस्टम, जेस्चर सेंसटिव टचपैड शामिल है. इतने दमदार इंजन के बावजूद 'डॉन' का केबिन भीतर से शांत रहता है.
First published: 25 June 2016, 13:50 IST