इंटरनेट पर बैन लगाने में भारत नंबर वन, 6200 करोड़ का नुकसान

भारत दुनिया के उन देशों में शुमार है जहां सबसे ज़्यादा बार इंटरनेट पर पाबंदी लगाई जाती है. दुनिया भर से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते पांच साल में भारत में सबसे ज़्यादा बार बैन लगाया गया. रिपोर्ट कहती है कि इन सालों में 75 बार इंटरनेट पर पाबंदी के साथ भारत शीर्ष पर है. इस पाबंदी की वजह से 6200 करोड़ रुपये का नुकसान भी हुआ है.
इन पांच सालों में इंटरनेट के गलत इस्तेमाल की वजह से सबसे अधिक समस्या 2016 में हुई. इस साल सबसे ज़्यादा 23 बार इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई. वैसे तो देश के कई हिस्सों में इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया गया, लेकिन कश्मीर में सबसे अधिक इस पाबंदी का इस्तेमाल किया गया.
दरअसल, भारत में अफ़वाह की वजह से कई बार सांप्रदायिक दंगे, हत्याएं और कई तरह की हिंसा होने के मामले सामने आते रहे हैं. फ़सादी अफ़वाह फैलाने में इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल कई बार औज़ार के रूप में होता है. लिहाज़ा, प्रशासन अब इसके इस्तेमाल को लेकर पूरी तरह सजग है. हाल ही में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुए जातीय संघर्ष के दौरान वहां भी इंटरनेट पर बैन लगाया गया.