भारतीय सेना को मिले 382 जांबाज अफसर, 9 मित्र देशों के इतने युवा भी हुए शामिल

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में आज पास आउट परेड (POP) का आयोजन किया गया. इस परेड के बाद देश को 382 युवा जांबाज अफसर मिल गए हैं.
इस परेड के दौरान आईएमए के कमान्डेंट ले. जनरल एसके झा, डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल जीएस रावत समेत कई सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
परेड में चीफ गेस्ट दक्षिण-पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने बतौर रिव्यूइंग अफसर के तौर पर परेड की सलामी ली.
Uttarakhand: 382 officers join the Indian Army today after the passing out parade at the Indian Military Academy (IMA) in Dehradun. 459 officers took part in the parade including 77 foreign cadets from friendly nations. pic.twitter.com/GrbnZtWaAY
— ANI (@ANI) June 8, 2019
9 मित्र देशों के 77 युवा अधिकारी
मालूम हो कि ये युवा अफसर दो साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना में अधिकारी बनते हैं. भारत के नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, फिजी, मॉरीशस, भूटान, मालदीव, पपुआ न्यू गिनी, टोंगा, लेसोथो और तजाकिस्तान की सेना के 77 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बनेंगे.
इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, सभी मुद्दों पर बातचीत की पेशकश

उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा अधिकारी
भारतीय सेना को उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा अधिकारी मिले, उत्तर प्रदेश के 72 युवा आज अफसर बने. इसके बाद बिहार 46, हरियाणा 40, पंजाब और उत्तराखंड से 33 33 युवा अधिकारी सेना का अभिन्न हिस्सा बनें.

इस परेड में सीनियर अंडर अफसर अक्षत राज को IMA के सर्वोच्च सम्मान स्वार्ड ऑफ ऑनर अवार्ड से नवाजा गया. वहीं, सुरेंद्र सिंह बिष्ट को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही कौशलेश कुमार सिंहा को सिल्वर मेडल और ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया.
गर्मी का कहर, इस शहर में टूटा 40 साल का रिकॉर्ड, दिल्ली-NCR में भी नहीं राहत के आसार
First published: 8 June 2019, 10:10 IST