जाने देश के सबसे रईस घराने की बहू के गाउन की कीमत, सुनकर हो जाएंगे हैरान

अक्सर आपने बॉलीवुड या इंडस्ट्री में किसी बड़े परिवार की शादी या सगाई में लोगों को बहुत ही महंगे कपड़ों में और हाई-फाई तरीके से देखा होगा लेकिन देश के सबसे धनी मुकेश अंबानी परिवार में हुई सगाई में सभी कैजुअल यानि बहुत ही साधारण रूप में नजर आ रहे थे.
इतना ही नहीं आप देश के सबसे अमीर घराने की बहू की ड्रेस की कीमत जान कर हैरान हो जायेंगे. श्लोका मेहता के गाउन की कीमत सिर्फ £850 यानी 78,137 है इसके अलावा ये गाउन ब्रिटिश लेबल नीडल एंड थ्रेड का है.
देश के सबसे रईस परिवार और रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने गोवा में प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी हुई. ये सेरेमनी गोवा के इवेंट ताज एक्सोटिका रेजॉर्ट एंड स्पा में हुई.
आकाश ने श्लोका मेहता से एंगेजमेंट की. श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं. वहीं, आकाश देश के सबसे धनी उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं.

श्लोका और आकाश एक दूसरे को बचपन से जानते हैंं और साथ ही इन्होंने एक साथ अपनी स्कूल की पढाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की थी. इसके अलावा श्लोका रोज ब्लू डायमंड की डायरेक्टर हैं, साथ ही वो कनेक्ट फॉर एनजीओ की सह-संस्थापक भी हैं.
ये भी पढ़ें- Video: मध्य प्रदेश के भिंड में पत्रकार को ट्रक से कुचला, वारदात CCTV में कैद
First published: 26 March 2018, 16:03 IST