इंडियन मुस्लिम लीग के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद का निधन

इंडियन मुस्लिम लीग के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद का आज तड़के निधन हो गया. केरल के मल्लपुरम से सांसद अहमद को कल उस समय दिल का दौरा पड़ा था जब राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे.
IUML MP E Ahamed passes away, he was rushed to the hospital yesterday morning from Parliament during President's address.
— ANI (@ANI_news) January 31, 2017
आरएमएल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, ‘‘ई अहमद का देर रात दो बजकर 15 मिनट पर निधन हो गया. उनके शव को लेपन के लिए एम्स ले जाया गया है क्योंकि यह सुविधा आरएमएल में उपलब्ध नहीं है.’’ लेपन प्रक्रिया पार्थिव देह को संरक्षित रखने के लिए की जाती है. अहमद के पार्थिव शरीर को बाद में केरल ले जाया जाएगा.
Delhi: Sonia Gandhi, Rahul Gandhi leave RML hospital after enquiring about IUML MP E Ahamed's health pic.twitter.com/FfGEhLEDUc
— ANI (@ANI_news) January 31, 2017
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद के अलावा अन्य पार्टी नेता कल देर रात अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अहमद के परिवार से मुलाकात की.
First published: 1 February 2017, 10:22 IST