कश्मीरः आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की मौत, लश्कर का कुख्यात आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार रात पुलिस दल पर हुए आतंकवादी हमले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैय्यबा का आंतकी फैयाज अहमद अश्वर उर्फ सेठा को मार गिराया है. हमले में एक पुलिसकर्मी और 3 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई है.
आतंकी सेठा कुलगाम के मीर बाजार में पुलिस दल पर हमले के दौरान मारा गया. सेठा उधमपुर आतंकी हमले में नाम आने के बाद से ही छुप गया था आैर काफी लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी.
J&K:Two policemen and two civilians killed, three cops injured in terrorist attack in Mir Bazaar (Kulgam): Visuals from the site pic.twitter.com/GiXtjkCfkb
— ANI (@ANI_news) May 6, 2017
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जवाबी कार्रवार्इ से पहले ही पुलिस कांस्टेबल महमूद अहमद शेख ने अपनी जान की परवाह न करते हुए एक आतंकवादी से पिस्तौल छीन ली. हमले के दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसार्इं. जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गर्इ. कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने पुलिसकर्मी के शहीद होने की पुष्टि की है.
सेठा पर दो लाख रुपए का इनाम था. उधमपुर हमले के मामले में उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गर्इ है. गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने 2 भारतीय जवानों की हत्या कर दी थी और उनके शवों के अपमानजनक हरकतें भी की. इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव बढ़ा हुआ है.
First published: 7 May 2017, 8:18 IST