CAA प्रोटेस्ट: PM मोदी ने छात्रों से की अपील, लोकतांत्रिक आंदोलन करें

CAA 2019: नागरिकता कानून के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया समेत देशभर के कई विश्वविद्यालयों में छात्र आंदोलन कर रहे हैं. इसे लेकर दिल्ली समेत कई इलाकों में हिंसा भी हो रही है. अब पीएम मोदी ने छात्रों से शांतिपूर्ण आंदोलन करने की अपील की है. पीएम मोदी ने छात्रों से अपील की है कि छात्र लोकतांत्रिक तरीके से बहस करें.
झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के मुसलमानों का इस्तेमाल कर रही है और उनके पीछे छिपकर झूठ की राजनीति कर रहे हैं. पीएम मोदी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें दम है तो देश के सामने आकर वे इसे रद्द करने और वापस करने का एलान करें.
PM Modi, in Berhait: Stop this guerilla politics. Indian Constitution is our only holy book. I appeal to youth in colleges to debate our policies, protest democratically. We will listen to you. But some parties, urban naxals, are firing off your shoulders. #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/hycRguMCzm
— ANI (@ANI) December 17, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को डराने और झूठी बातें फैलाने को अपनी राजनीति का आधार बनाया है. कांग्रेस जनता की सेवा नहीं कर सकती. वे झूठ के भरोसे चल रहे हैं. नागरिकता कानून को लेकर ये सफेद झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वामपंथियों ने भारत के मुसलमानों को डराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
CAA प्रोटेस्ट : असम में अब तक पांच लोगों की मौत, कर्फ्यू में दी गई ढील
हिंसा की आशंका के चलते 5 जनवरी तक AMU बंद, डर से जामिया छोड़कर जा रही छात्राएं
First published: 17 December 2019, 15:11 IST