कश्मीर: नौगाम सेक्टर में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सोमवार को घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. एलओसी से सटे इस इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है.
FLASh: One terrorist killed as army foils an infiltration bid in Naugam sector (J&K). Encounter underway
— ANI (@ANI_news) August 1, 2016
सेना के मुताबिक, एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से एक आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहा था तभी सीमा पर तैनात जवानों को इसकी भनक लग गई. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर पर आतंकी को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन आतंकी ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरु कर दी. जबावी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल भी बरामद की है.
Army also recovered one AK-47 from the terrorist who was killed in infiltration bid in Naugam sector (J&K).
— ANI (@ANI_news) August 1, 2016
पिछले एक सप्ताह में नौगाम में यह घुसपैठ की तीसरी घटना है. इससे पहले भी 29 और 30 जुलाई की रात को भी इस इलाके इसी इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. इस एनकाउंटर में दो जवान भी शहीद हो गए थे.
गौरतलब है कि 26 जुलाई को सेना को नौगाम सेक्टर में एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी. सेना ने एक मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकी को जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी, जबकि चार आतंकियों को मार गिराया था.
First published: 1 August 2016, 3:12 IST