जम्मू कश्मीर : उरी में सेना मुख्यालय पर आतंकी हमला, 17 जवान शहीद, 4 आतंकी मरे

पाकिस्तान समर्थित आतकियों ने रविवार तड़के साढ़े पांच बजे जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना के बटालियन मुख्यालय पर फिदायीन हमला कर दिया है.
इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि कई जवान घायल हुए हैं. मुठभेड़ में चार आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है.
Terrorist attack took place at 5:30 am this morning at army's Brigade HQ in Uri (J&K).
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
Presence of 3-4 terrorists suspected. Firing underway
इस मामले में सरकार के उच्च अधिकारियों का कहना है कि यह हमला पाक समर्थित आतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के द्वारा किया गया है.
सूचना के मुताबिक सेना के बटालियन मुख्यालय पर मुठभेड़ अब भी जारी है. वहीं, घायल जवानों को हवाई मार्ग से सेना हॉस्पिटल लाया जा रहा है.
सेना के मुताबिक इस हमले को तीन से चार आतंकियो ने अंजाम दिया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, यह पाक समर्थित आतंकी दस्ता है.
17 soldiers have lost their lives and four terrorists gunned down in Uri (J&K) Encounter. (Visuals deferred) pic.twitter.com/6Ja2hr86Bw
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
इस तरह के हमलों के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है. इसमें रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी हिस्सा लेंगे.
#FLASH: High level security meet to take place at HM Rajnath Singh's residence at 12:15pm, senior MHA and MoD officials to attend the meet
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
इस आतंकी हमले से आहत गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस और अमेरिका के पूर्व निर्धारित दौरों को रद्द भी कर दिया है.
रूस और अमेरिका के दौरे के संबंध में गृह मंत्री सिंह ने ट्वीट करके बताया है कि उन्होंने कश्मीर के हालात को देखते हुए यह दौरा रद्द किया है.
Keeping the situation of Jammu and Kashmir in mind and in the wake of terror attack in Uri, I have postponed my visits to Russia and the USA
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 18, 2016
गृह मंत्रालय की ओर से बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हमला हुआ, उस समय सेना के बटालियन मुख्यालय में सुरक्षा गार्डों की अदला-बदली हो रही थी. ठीक उसी समय आतंकी कटीले तारों को काट कर अंदर घुस आए और हमला कर दिया.
First published: 18 September 2016, 11:29 IST