उड़ान भरते ही यात्रिओं के नाक-कान से बहने लगा खून, जेट एयरवेज की एक छोटी भूल से हुआ बड़ा हादसा

जेट एयरवेज के क्रू की एक छोटी सी भूल से सैकड़ों यात्रिओं की जान खतरे में पड़ गयी. मुंबई से जयपुर की उड़ान भरते ही जेट एयरवेज के प्लेन में कुछ ऐसा हुआ कि बैठे यात्रिओं के नाक-कान से खून निकलने लगा. दरअसल टेक ऑफ के दौरान केबिन क्रू केबिन प्रेशर को बरकरार रखने का स्विच दबाना भूल गया था. जिसके बाद 166 यात्रिओं में से 30 यात्रिओं की नाक और कान से खून आने लगा. जिसके बाद आनन- फानन में फ्लाइट को वापस मुंबई लैंड कराया गया. मुंबई एयरपोर्ट पर इन यात्रिओं का इलाज चल रहा है.
A Jet Airways Mumbai-Jaipur flight was turned back to Mumbai mid-air today as, during the climb, crew forgot to select switch to maintain cabin pressure. 30 out of 166 pax experienced nose&ear bleeding, some also complained of headache. They're are being treated at Mumbai airport
— ANI (@ANI) September 20, 2018
इस भूल की वजह से यात्रा कर रहे 166 यात्रिओं की जान को ख़तरा हो गया. केबिन क्रू की एक ज़रा सी भूल की वजह से इन सभी यात्रिओं की जान पर बन गयी थी. टेक ऑफ के दौरान कुछ यात्रिओं ने सरदर्द की भी शिकायत की. बताया जा रहा है कि 30 यात्री अभी बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसमें अभी तक किसी तरह की और जानकारी नहीं आई है.
हनीट्रैप का शिकार हुआ BSF जवान, 2 साल तक पाकिस्तान भेजता रहा खुफिया जानकारी, गिरफ्तार
The flight’s cockpit crew has been taken off scheduled duties pending investigation. The airline is making alternative flight arrangements for guests on this flight: Jet Airways Spokesperson
— ANI (@ANI) September 20, 2018
इस मामले में जेट एयरवेज ने केबिन करे को जांच पूरी होने तक हटा दिया गया है. जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रिओं के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया जा रहा है.
First published: 20 September 2018, 9:46 IST