कानपुर: महिला जज प्रतिभा गौतम की सरकारी आवास पर रहस्यमयी मौत

कानपुर देहात की ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है. कानपुर कैंट थाना इलाके में स्थित सरकारी आवास में महिला जज गौतम का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
सर्किट हाउस स्थित सरकारी घर में जज प्रतिभा गौतम की मौत की खबर मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी.
झांसी की रहने वाली थीं प्रतिभा
झांसी की रहने वाली प्रतिभा गौतम कानपुर देहात जिले में बतौर ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट तैनात थीं. इसके पहले वह कई जिलों में सेवाएं दे चुकी हैं. रविवार सुबह जब सर्किट हाउस स्थित सरकारी आवास के कमरे में उनका शव मिला, तो सनसनी फैल गई.
घटना की जानकारी जज के परिजनों को भी दी गई है. संदिग्ध मौत के चलते फाॅरेंसिक एक्सपर्ट भी साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि प्रतिभा के पति अभिषेक दिल्ली हाईकाेर्ट में वकील हैं. कुछ समय पहले ही दोनों की शादी हुई थी. यह भी खबर है कि प्रतिभा गर्भवती थीं. फिलहाल माैत की वजह साफ नहीं है.