कन्हैया की जमानत से शत्रु खुश

भाजपा सासंद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की सशर्त जमानत के बाद जेल से रिहाई पर खुशी व्यक्त की है.
पटना साहेब सीट से भाजपा के सांसद सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, 'कोर्ट के द्वारा कन्हैया को सशर्त जमानत मिलने पर खुश हूं और इस बात से प्रसन्न हूं कि वह जेल से बाहर आ गया है'.

इससे पहले भी शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करके जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी का विरोध किया था.
इसके अलावा सिन्हा ने जेएनयू की प्रशंसा करते हुए कहा था कि जेएनयू एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था है जिसका इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है.
पढ़ें: जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार के समर्थन में भाजपा के 'शत्रु'
इस संस्था में देश के कुछ चुनिंदा प्रतिभाशाली छात्र शिक्षा लेने के लिए आते हैं और यहां के शिक्षक बहुत ही बेहतरीन हैं.
हमें इस संस्था को और अधिक शर्मिंदा होने से बचाना चाहिए. जेएनयू के किसी छात्र, शिक्षक या किसी राजनेता को आरोपी बनाया जाता है तो उसे तथ्यों के आधार पर सिद्ध किया जाए. लेकिन मात्र शक के आधार पर इस तरह की गिरफ्तारी सही नहीं है.