विधानसभा में बोले केजरीवाल, 'क्या हम आतंकवादी हैं?'

15 हज़ार गेस्ट टीचर्स को परमानेंट करने का दिल्ली सरकार का फैसला अटक गया है. गेस्ट टीचर्स को रेग्लूयर करने के फैसले पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आपत्ति जता दी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल के इस बर्ताव से काफी भड़के हुए हैं. उन्होंने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल अनिल बैजल पर सीधा हमला बोला.
विधानसभा में केजरीवाल ने कहा, 'हमारे साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया जाता है. मैं एक चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, कोई आतंकवादी नहीं. उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली ने कोई लॉ सेक्रेटरी नहीं चुना है, बल्कि सीएम चुना है. मैं सीएम हूं. उपराज्यपाल कहते हैं कि डिप्टी सीएम और सीएम को फाइल नहीं दिखाई जाएगी. ऐसा क्या है इन फाइलों में? उपराज्यपाल को क्या हम आतंकवादी नजर आते हैं?'
केजरीवाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपने पुराने अंदाज़ में हमला बोलते हुए कहा, 'अधिकारियों के पीछे रहकर हमला करना बंद करें. मर्द के बच्चे हैं, तो सामने आकर राजनीति करें.'
हाल ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़े ज़ोर-शोर से दिल्ली के 15 हज़ार गेस्ट टीचर्स को परमानेंट करने की घोषणा की थी. हालांकि कयास तभी से लगाए जा रहे थे कि जब अंतिम मंज़ूरी के लिए फाइल उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास जाएगी तो उनका रुख़ क्या होगा. अब अनिल बैजल ने इसपर आपत्ति लगा दी है. वहीं दिल्ली सरकार के लिए टीचर्स को परमानेंट करने का मुद्दा काफी अहम है. केजरीवाल सरकार शिक्षकों को सम्मान और सुरक्षा देने का वादा करती रही है.