केरल: बाढ त्रासदी में गईं 167 जानें, पीएम मोदी अटल के अंतिम संस्कार के बाद केरल जाएंगे

केरल में बाढ़ और भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 167 हो गयी है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्र से मदद की मांग की है. आज प्रधानमंत्री मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद केरल के लिए रवाना होंगे. केरल में पीएम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी बचत और राहत कार्यों जायज़ा लेंगे.
Had telephone conversation with Kerala CM P Vijayan just now.We discussed flood situation across the state&reviewed rescue operations. Later this evening,I'll be heading to Kerala to take stock of the unfortunate situation due to flooding, tweets PM Modi. #KeralaFloods (file pic) pic.twitter.com/iqEGK8ozuB
— ANI (@ANI) August 17, 2018
केरल में बाढ़ से राज्य के कई शहर पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं. करीब 20 हजार लोगों को बेघर होना पड़ा. वहीं राहत कार्यों में जुटी सेना ने 35 फ़ीट लंबा पुल बना क्र लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए अभियान चलाया.
केरल: बारिश के कहर से बचाने के लिए सेना ने बनाया 35 फीट लम्बा पुल, NDRF ने 926 लोगों को बचाया
हालत अभी भी सुधरती नहीं दिख रही है. मुल्लापेरियार समेत सभी 35 डैम भर चुके हैं. बारिश को लेकर मौसम विभाग के अनुमान के हिसाब से 15 अगस्त तक केरल में 160 सेमी बारिश होनी थी, जबकि अब तक 208 सेमी वर्षा हो चुकी है.
Death toll due to floods has risen to 167: Kerala CM Pinarayi Vijayan #KeralaFloods pic.twitter.com/zartEut6tj
— ANI (@ANI) August 17, 2018
#KeralaFloods update: Red alert has been issued in all 13 districts except Kasaragod today. Red alert has been issued for tomorrow also in Ernakulam and Idukki districts. 94 people have lost their lives in the floods. pic.twitter.com/zJ0TRoVyRw
— ANI (@ANI) August 17, 2018
Kerala: Visuals of a flooded road in Alappuzha's Chunakkara village #KeralaFlood pic.twitter.com/bgm9iqSHXm
— ANI (@ANI) August 17, 2018
इससे पहले 1924 में ऐसी ही खतरनाक बाढ़ आयी थी जब तीन हफ़्तों तक बारिश नहीं थमी थी. इस बार की भारी बारिश में बेघर हुए करीब 2857 राहत शिविरों में 1,65,538 लोगों को भेजा गया है. मौसम का ये कहर अभी थमता नहीं दिखा रहा है मौसम विभाग के अनुसार इसके अलावा तिरूअनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, पथनमथित्ता, कोट्टयम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड में तूफान आने की प्रबल आशंका है.
गौरतलब है कि केरल में बाढ़ के कहर से अब तक 8316 करोड़ के नुकसान का अंदाज लगाया जा रहा है. बाढ़ से बुरी तरह से ध्वस्त हुए केरल में राहत कार्यों और पुनर्वास के लिए केरल के मुख़्यमंगतरी पिनाराई विजयन ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
First published: 17 August 2018, 13:52 IST