बर्थडे की मोमबत्ती बुझाने के आधे घंटे बाद बुझ गया खुशबू की जिंदगी का 'दिया'

मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में गुरुवार रात लगी भयकंर आग की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई. आग लगने की वजह से मरने वाले लोगों में एक महिला भी शामिल है, जिसने मरने से आधा घंटा पहले अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. लेकिन उसे क्या पता था कि वो आखिरी बार अपना बर्थडे की मोमबत्तियां बुझा रही है.
इस लड़की की नाम खुशबू मेहता है. खुशबू मेहता मरने से पहले अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी की खुशियां मना रही थी. उनकी बर्थडे पार्टी का वीडियो भी सामने आया है, जो शायद उनके किसी दोस्त ने बनाया है. इस वीडियो का टाइटल "हैपिएस्ट बर्थडे खुशी' था.
14 dead & 14 injured, out of which 2 are critical: BMC on #KamalaMills fire (Earlier visual) pic.twitter.com/KkirCphpNQ
— ANI (@ANI) December 29, 2017
आग लगने के बाद खुशबू और उसके दोस्त अन्य लोगों के साथ बाथरूम में घुस गए. इसके बाद सभी ने आग से बचने के लिए बाथरुम का दरवाजा बंद कर दिया. बाथरुम का दरवाजा बंद होने की वजह वहां आग का धुंआ फैल गया. इसी दौरान दम घुटने की वजह से सभी की मौत हो गई. बाद में दरवाजा खोलकर इन सबकी लाशें निकाली गईं.
वन अबव पब में लगी आग की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है. जिस समय रेस्ट्रोरेंट में ये घटना हुई उस समय करीब वहां 150 लोग मौजूद थे. मृतकों में 11 महिलाएं है. इन सभी की उम्र 20-30 साल के बीच बताई जा रही है. खुशबू के शव को उनके पति ने पहचान लिया है.
Mumbai: Top angle view of the #KamalaMills compound in Lower Parel, where fire broke out last night & claimed 14 lives pic.twitter.com/eg49XFBpxr
— ANI (@ANI) December 29, 2017
इस मामले में लापरवाही के आरोप में मुंबई पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. इस हादसे में 12 लोग घायल भी हैं. सूत्रों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती हैै.
आपको बता दें कि मुबंई के कमला मिल कंपाउंड में कॉरपोरेट के दफ़्तरों के अलावा कई न्यूज़ चैनलों के दफ़्तर भी हैं. आग की वजह से कुछ देर तक इन न्यूज़ चैनलों को ब्राडकॉस्ट नहीं किया जा सका. हालांकि आग पर काबू पाने के बाद इनका प्रसारण शुरू हो गया.
First published: 29 December 2017, 15:47 IST