ट्रोल हुईं किरण बेदी तो दी सफाई- पुडुचेरी के लोग अपनी फ्रेंच विरासत पर करते हैं गर्व

पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी ने फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस की जीत को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया था, जिसे लेकर बवाल मच गया है. इसे लेकर अब किरण बेदी ने सफाई दी है. किरण बेदी ने कहा कि आपको कल पुडुचेरी को देखना चाहिए. लोगों ने समुद्र की बीच में किस तरह से फीफा वर्ल्डकप को सेलीब्रेट किया.
किरण बेदी ने कहा कि पुडुचेरी के लोग फ्रेंच विरासत पर बहुत गर्व करते हैं. यहां के लोग अपने को फ्रांसीसी टीम से जोड़कर खुद को महसूस करते हैं, उन्होंने महसूस किया कि उनमें से एक हिस्से ने ही विश्व कप जीता है.
You had to see Pondicherry yesterday,we streamed the FIFA final on the beach,people in Pondicherry are very proud of there French heritage.People felt related to the French team, they felt a part of them won the World Cup: Kiran Bedi, Lt Governor of Puducherry#FIFAWC2018 pic.twitter.com/70hltJb9Mp
— ANI (@ANI) July 16, 2018
दरअसल फ्रांस के जीतने पर पुडुचेरी की राज्यपाल ने ट्वीट किया कि पुडुचेरी वर्ल्ड कप जीत गई. किरण बेदी ने ट्वीट किया, "हम पुडुचेरीवासी (पूर्व फ्रांसीसी क्षेत्र) वर्ल्ड कप जीत गए. बधाई हो दोस्तों. क्या मिलीजुली टीम है- सभी फ्रैंच हैं. खेल जोड़ता है." दरअसल पुडुचेरी पहले फ्रांस का उपनिवेश था. बेदी ने इसी बात का हवाला दिया.
पढ़ें- फुटबॉल वर्ल्डकप जीतने पर किरण बेदी ने फ्रांस को दी बधाई और मच गया हंगामा
किरण बेदी ने जैसे ही ये ट्वीट किया वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. ट्वीट पर लोगों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई और राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया. कांग्रेस पार्टी के नेता अजय माकन ने उनके ट्वीट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मांग की कि प्रधानमंत्री को उन्हें तुरंत वापस बुला लेना चाहिए. उन्होंने लिखा, "किरण बेदी के बयान को स्वीकार नहीं किया जा सकता और निश्चित रूप से एंटी-नेशनल है. नरेंद्र मोदी जी को उन्हें तत्काल वापस बुला लेना चाहिए."
First published: 16 July 2018, 15:24 IST