BJP के लिए बड़ी खुशखबरी, धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित पुणे से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
कैच ब्यूरो
| Updated on: 6 December 2018, 18:27 IST

भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी खबर है. खबर है कि धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को बीजेपी साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पुणे सीट से मैदान में उतार सकती है. भाजपा नेतृत्व इस पर काफी गंभीरता से विचार कर रहा है.
बता दें कि अमित शाह ने इस साल जून में माधुरी दीक्षित से मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी. उस समय शाह पार्टी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत मुंबई पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने धक-धक गर्ल को केंद्री की मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया था.
इस बाबत महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि माधुरी का नाम पुणे लोकसभा सीट के लिए चुना गया है. उन्होंने कहा, "पार्टी 2019 के आम चुनाव में माधुरी दीक्षित को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. हमारा मानना है कि पुणे लोकसभा सीट उनके लिए बेहतर होगी."