'किसी ने मोदी को नाली का कीड़ा कहा, किसी ने पागल कुत्ता तो किसी ने गंगू तेली'

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने मुझे लेकर शब्दों की मर्यादा कई बार तार-तार की. पीएम मोदी ने कहा कि इनके एक नेता ने मुझे 'गंदी नाली का कीड़ा' कहा वहीं दूसरा 'गंगू तेली' कहने आ गया.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मुझे गाली देने की होड़ लगी है. कांग्रेस गाली के तौर पर मुझ पर प्रेम बरसा रही है. पीएम ने कहा कि इनके एक नेता ने तो मुझे पागल कुत्ता भी कहा था.
PM in Haryana: Mujhe gali dete hue in logon ne kitni baar maryada taar-taar ki hai, inki prem wali dictionary se pata chalta hai. Mujhe stupid PM kaha gaya, jawanon ke khoon ka dalal kaha gaya. Inke prem ki dictionary se mere liye Gaddafi, Mussolini aur Hitler jaise shabd nikle pic.twitter.com/maWjtN4GTh
— ANI (@ANI) May 8, 2019
पीएम मोदी ने गिनाया कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने मुझे मानसिक तौर पर बीमार कहा था. इसके अलावा नीच किस्म का आदमी भी कहा गया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे बारे में यहां तक कहा गया कि मेरे पिता कौन थे और मेरे दादा कौन थे, ये नहीं मालूम.
पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता से अपील करते हुए कहा कि गालियों वाली वीडियो को लोगों को फैलाइए जिससे देश को पता चल सके कि कांग्रेस की सच्चाई क्या है? पीएम मोदी ने कहा कि इनके प्रेम की डिक्शनरी में मेरे लिए गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर जैसे शब्द निकले.
Prime Minister Narendra Modi in Kurukshetra, Haryana: When India entered Pakistan and killed the terrorists, one of our brave sons was captured by Pakistan, they had to release him within 48 hours, they came to see him off at Wagah border. pic.twitter.com/EdhlD08yKb
— ANI (@ANI) May 8, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे मोस्ट स्टुपिड पीएम और जवानों के खून का दलाल कहा गया. मोदी की बोटी-बोटी करने वालों की बात करने वाले को कांग्रेस ने आगे बढ़ाया, चुनाव में टिकट देकर उसका मनोबल बढ़ाया क्योंकि वो मोदी की बोटी-बोटी काटना चाहता है.
बालाकोट एयरस्ट्राइक: 45 आतंकी आज भी अस्पताल में गिन रहे आखिरी सांसें, पत्रकार का सनसनीखेज खुलासा
First published: 8 May 2019, 18:10 IST