Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान, शाम पांच बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव आयोग आज शाम लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर सकता है. खबरों के मुताबिक रविवार शाम पांच बचे चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव की तारीखों सहित चुनाव के पूरे कार्यक्रम का एलान कर सकता है. बता दें कि चुनाव आयोग ने पहले ही जता दिया था कि सारी तैयारियां हो चुकी है और कभी भी चुनाव का कार्यक्रम जारी हो सकता है.
वहीं लोकसभा चुनाव के साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना जताई जा रही है. आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अगले हफ्ते पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक पहले चरण के मतदान की अधिसूचना मार्च के आखिर तक जारी की जा सकती है. और इसके लिए मतदान अप्रैल के पहले सप्ताह में होने की संभावना है.
बता दें कि वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल मई के आखिर में समाप्त हो रहा है. संभावना है कि आयोग पहले की तरह आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ करा सकता है.
CISF के 50वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने गाजियाबाद पहुंचे पीएम मोदी
First published: 10 March 2019, 11:31 IST