LPG सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों को नए साल पर लगा बड़ा झटका, 100 रुपये हुआ महंगा

LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन LPG सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों को बड़ा झटका लगा है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नए साल यानी 2021 के पहले ही दिन कमर्शियल सिलेंडर के दाम काफी बढ़ा दिए हैं. इंडियन ऑयल ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 17 रुपये की बढ़ोतरी की है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 1 जनवरी को 19 किग्रा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1349 रुपये हो गया है. इसके अलावा कोलकाता में 1 जनवरी को इसकी कीमत 1410 रुपये, मुंबई में इसकी कीमत 1297 रुपये तथा चेन्नई में 1463.50 रुपये हो गई है.
इससे पहले 15 दिसंबर को 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1332 रुपये थी. इसके अलावा कोलकाता में इसकी कीमत 15 दिसंबर को 1387.50 रुपये, मुंबई में 1280.50 रुपये तथा चेन्नई में इसकी कीमत 15 दिसंबर को 1446.50 रुपये थी. पिछले माह घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी.
2 दिसंबर को IOCL ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ाए थे. इसके बाद 15 दिसंबर को IOCL ने दोबारा इसकी कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं. पिछले महीने की एक तारीख को IOC ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की थी.
इंडियन ऑयल के अनुसार, 1 जनवरी 2021 को दिल्ली में 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 694 रुपये है. वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 710 रुपये, मुंबई में इसकी कीमत 720.50 रुपये है.
नए साल पर अंबानी को सबसे बड़ा झटका, इस व्यक्ति ने छीनी एशिया के नंबर एक रईस की बादशाहत
दिसंबर में जमकर बिकी मारुति सुज़ुकी की कारें, नए साल में गाड़ियों कीमतों में हो रही है बड़ी बढ़ोतरी