चंद्रयान-2 को चंद्रमा की सतह पर प्रधानमंत्री के साथ उतरते देखेगी लखनऊ की ये लड़की
न्यूज एजेंसी
| Updated on: 31 August 2019, 8:56 IST

राजधानी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा राशी वर्मा, चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-2 को प्रधानमंत्री के साथ उतरते देखने के लिए चुनी गई है. वह बेंगलुरु में सात सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान-2 को चांद की सतह पर उतरते देखेगी.
ऑनलाइन क्विज कार्यक्रम को जीतने के बाद छात्रा का चयन हुआ है. प्रत्येक राज्य के दो छात्रों को ऑनलाइन क्विज के आधार पर आयोजन के लिए चुना जा रहा है. अपने चुने जाने की खुशी से उत्साहित राशी ने कहा, "इस मौके के दौरान में प्रधानमंत्री से बात करना चाहूंगी. मैं आईएएस अधिकारी बनना चाहती हूं."
उसने कहा कि क्विज में उससे अंतरिक्ष और विज्ञान से जुड़े सवाल पूछे गए थे. उत्तर प्रदेश से चुने गए दूसरे विद्यार्थी की जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.