मध्यप्रदेश: विधानसभा चुनाव से पहले उपचुनाव में धराशाई होने की कगार पर भाजपा

मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले चुनाव से पहले भाजपा के लिए बुरी खबर है. इससे पहले दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की मतगणना में भाजपा बड़ी हार की कगार पर है. शिवपुरी जिले के कोलारस और अशजकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में जारी मतगणना में भाजपा कांग्रेस से काफी पीछे चल रही है. इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 24 फरवरी को वोटिंग की गई थी.
खबर के मुताबिक कोलारस में मतगणना के सात और मुंगावली में दस चरण पूूरे हो चुके हैं. मुंगावली में 10 वें राउंड के बाद कांग्रेस को 37708 और भाजपा को 34106 वोट मिले, कांग्रेस 3602 वोट से आगे है.
Mungaoli by-poll: Congress leading over BJP by 3834 votes in the seventh round of counting. #MadhyaPradesh
— ANI (@ANI) February 28, 2018
वहीं कोलारस में सातवे राउंड के बाद कांग्रेस को 27307 और भाजपा को 25044 वोट मिले, कांग्रेस की बढ़त 2263 वोटों की हो गई है. कोलारस उपचुनाव के वोटों की गिनती 23 राउंड में और मुंगावली में मतों की गणना 19 राउंड में होगी.
इससे पहले 24 फरवरी को हुए उपचुनाव में मुंगवाली में 77.05 फीसदी और कोलारस में 70.4 फीसदी वोटिंग हुई थी. कोलारस उपचुनाव में 22 और मुंगावली में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
Kolaras by-poll: Congress leading over BJP by 2474 votes #MadhyaPradesh
— ANI (@ANI) February 28, 2018
गौरतलब है कि दोनो विधानसभा क्षेत्रों पर कांग्रेस विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव कराए गए थे. कोलारस में कांग्रेस के महेंद्र यादव का भाजपा के देवेंद्र जैन से मुकाबला है. वहीं, मुंगावली में कांग्रेस के बृजेंद्र यादव के सामने भाजपा के बाई साहब हैं.
First published: 28 February 2018, 15:56 IST