महाराष्ट्र में नया ट्विस्ट, अब आदित्य ठाकरे नहीं उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की उठी मांग

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए उठापटक खत्म नहीं हो रही है, इसी बीच राज्य में एक नया ट्विस्ट आ गया है. शिवसेना मेंं अब आदित्य ठाकरे नहीं उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है. रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अगुवाई में पार्टी विधायकों की बैठक हुई. हालांकि इस बैठक में कुछ नया हुआ.
इस बैठक में आदित्य ठाकरे नहीं बल्कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठी. इससे पहले शिवसेना लगातार आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रही थी. बता दें कि शिवसेना के विधायक मुंबई के रीट्रीट होटल में रुके हुए हैं.
उद्धव ठाकरे के बैठक में पहुंचने के बाद विधायकों ने सरकार गठन को लेकर अपनी राय रखी. विधानकों ने इस बार आदित्य ठाकरे को नहीं बल्कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मांग शुरू की. उद्धव ठाकरे के साथ बैठक में उनकी पत्नी भी पहुंची थीं.
मुंबई की सड़कों पर उद्धव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर पोस्टर भी चिपकाए गए. यहां तक कि शिवसेना का हेडऑफिस ‘मातोश्री’ के बाहर शिवसेना समर्थकों ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी की.
राम मंदिर आंदोलन में इन नेताओं ने खपा दिया अपना जीवन, जानिए कौन हैं वो नाम
अयोध्या केस: एक जज ने हिंदू मत के पक्ष में फैसला देने पर तुलसीदास का दिया हवाला