महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो कमांडर सहित मार गिराए 13 नक्सली

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिलेे से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने इटापल्ली बोरिया जंगल में मुठभेड़ में 13 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इनके पास से हथियार बरामद कितने हुए हैं.
बीते दिनों महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में ही पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था, इसमें दो महिला नक्सली शामिल थीं.
Maharashtra: 13 naxals killed in an encounter with police in Etapalli's Boriya forest area in Gadchiroli district. pic.twitter.com/3RnO5nR7cH
— ANI (@ANI) April 22, 2018
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस से मुठभेड़ में बड़े नक्सली नेता साईनाथ और सीनू भी मारे गए. माना जा रहा है कि हालिया दिनों में यह पुलिस की सबसे बड़ी कामयाबी है. बीच-बीच में नक्सलियों के ढेर होने की खबरें आती रहती हैं.
पढ़ें- दुबई से ऐसे हो रही है डीजल की तस्करी, DRI ने किया बड़ा खुलासा
गौरतलब है कि महाराष्ट्र पुलिस राज्य के इस नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस इलाके में ग्रामीणों और नक्सलियों के बीच अक्सर संघर्ष की खबरें आती हैं इसलिए इलाके से नक्सलियों की सफाई के लिए पुलिस की तरफ से मुठभेड़ जारी है.
First published: 22 April 2018, 14:15 IST