कोरोना का प्रकोप: महाराष्ट्र में फिर लगा 7 दिनों का लॉकडाउन, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें

Coronavirus: महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ गया है, इसके बाद राज्य के पांच जिलों में एक बार फिर 7 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस आदेश के बाद दुकानें अब केवल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी. अमरावती डिवीजनल कलेक्टर ने रविवार को अमरावती (Amravati), बुलढाना, अकोला (Akola), वाशिम, यवतमाल में सात दिनों का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया.
1 मार्च तक इन पांच जिलों में लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरान शादियों में सिर्फ 25 लोगों ही शामिल हो सकेंगे. निजी दफ्तरों में भी सिर्फ 15 फीसदी कर्मचारियों को आने की अनुमति होगी. इन सात दिनों में स्कूल-कॉलेज पूरी तरह बंद रहेंगे. पुणे में इस दौरान रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है.
Maharashtra: One-week complete lockdown to remain in force in Amravati district excluding Achalpur city, says Guardian Minister Yashomati Thakur; essential services permitted.
— ANI (@ANI) February 21, 2021
पुणे संभागीय आयुक्त ने जानकारी दी कि सिर्फ जरूरी कामों से जुड़े लोग ही इस दौरान आवाजाही कर सकेंगे. राज्य के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बताया कि अगर कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते रहे, तो 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. अगर शादी हॉल कोविड नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
बता दें कि महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 6000 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 6281 नए मामले सामने आए. इसमें से 1700 से ज्यादा मामले यानि लगभग 27 फीसदी मामले मुंबई और अमरावती नगर निगम क्षेत्रों से सामने आए.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,93,913 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 40 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51,753 हो गई है. अभी राज्य में 48,439 मरीजों का इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से देश में सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है. देश में कोरोना से कुल मरने वालों का 33 फीसदी मामला महाराष्ट्र से सामने आया है. अब तक महाराष्ट्र में 51,753 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. अभी भी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत हो रहे हैं.
दो छात्रों ने ऑनलाइन कंपनियों को लगाया करोड़ो रुपये का चूना
Coronavirus : मुंबई में बढे कोरोना के मामले, BMC ने सील कर दी 1,305 बिल्डिंग्स
First published: 21 February 2021, 19:25 IST