महाराष्ट्र: क्या पक रही है कोई खिचड़ी? अब शरद पवार से मिलने पहुंचे BJP सांसद संजय काकड़े

महाराष्ट्र में राजनीति का नाटक लगातार जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि भाजपा के एक सांसद एनसीपी मुखिया शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं. इन भाजपा सांसद का नाम संजय दत्तात्रेय काकड़े है. इससे अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि शायद बीजेपी एक बार फिर शरद पवार से बात कर सकती है.
संजय काकड़े राज्यसभा में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए थे, लेकिन बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए थे. आज सुबह ही वह शरद पवार से मिलने उनके निवास पर पहुंचे हैं.
Maharashtra: BJP MP Sanjay Kakade arrives at NCP Chief Sharad Pawar's residence in Mumbai. pic.twitter.com/xJgIRPKMdO
— ANI (@ANI) November 24, 2019
बता दें कि एक दिन पहले महाराष्ट्र में भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर हुआ. शनिवार सुबह बीजेपी ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को दोबारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी. अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
हालांकि शाम होते-होते काफी कुछ बदल गया. एनसीपी मुखिया शरद पवार ने अजित पवार को नेतादल की पोस्ट से हटा दिया. शाम तक एनसीपी के 54 में से 49 विधायक मुंबई के होटल में शिफ्ट कर दिए गए.
महाराष्ट्र: रात के अंधेरे में होटल से निकल कर भागने लगे NCP विधायक, पकड़कर लाए शिवसेना नेता
महाराष्ट्र के राजनीतिक उलटफेर पर आनंद्र महिंद्रा ने शेयर किया है एक दिलचस्प वीडियो
First published: 24 November 2019, 9:42 IST