महाराष्ट्र में किसानों के आंदोलन के आगे झुकी सरकार, मानी ये मांगें

महाराष्ट्र में किसानों नें अपना आंदोलन वापस लिया है. मुंबई में फणनवीस सरकार के साथ चली बैठक में किसानों और सरकार के बीच समझौता हो गया. राज्य में भाजपा शासित देवेंद्र फडणवीस सरकार किसानों की मांग मानने पर राजी हो गई है.
महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को भरोसा दिया है वो उनके 1.5 लाख रुपये तक के कर्ज़ माफ कर दिए जाएंगे. सरकार ने वादा किया कि 30 जून 2017 तक के किसानों द्वारा खेती के लिए कर्ज़ माफ कर दिए जाएंगे, पहले कर्ज माफी की मियाद 30 जून 2016 तक की थी. मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम देवेंद्र फणनवीस ने इसकी जानकारी दी.
We have accepted most of their demands and have given them a written letter: Maharashtra CM Devendra Fadnavis on Maharashtra Farmers' agitation pic.twitter.com/PWeXxtCq4K
— ANI (@ANI) March 12, 2018
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के हजारों किसान अपनी तमाम मांगों के साथ पिछले छह दिनों तक लगातार पैदल चलकर नासिक से मुंबई पहुंचे हैं, इस मोर्चे में महिलाएं भी बड़ी तादाद में शामिल हैं.
किसानों ने समझौते के बाद सरकार ने किसानों की वापसी के लिए विशेष ट्रेनों का इंतजाम भी किया है, मंगलवार को मुंबई से भुसावल के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. हम आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कई हिस्से में सूखे की स्थिति है और गांवों में कर्ज के चलते लोग आत्महत्याएं करते हैं.
इन किसानों की मुख्य मांगों में कृषि ऋण, बिजली बिल, फसलों के लिए बेहतर मूल्य, किसानों के लिए पेंशन योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर स्वामिनाथन आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन और वन उत्पाद को नियंत्रित करने वाले कानूनों का उचित कार्यान्वयन है.
First published: 12 March 2018, 21:39 IST