दिल्ली में पत्नी को गोलियों से भुनवाने वाला पति गिरफ़्तार

शालीमार बाग़ इलाक़े में बुधवार महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ़्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पंकज मेहरा ने अपनी पत्नी की हत्या की साज़िश रची थी. वह इस हत्या का आरोप उन लोगों पर मढ़ना चाहता था जिनसे उसने कर्ज़ लिया था.
प्रिया मेहरा की हत्या बुधवार की सुबह शालीमार बाग़ इलाक़े में हुई थी. वह अपने पति और बेटे के साथ गुरुद्वारे में पूजा करने के बाद कार से वापस लौट रही थीं. इसी दौरान उनकी कार को ओवरटेक करके बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी.
इस हमले के बाद पंकज ने पुलिस को बताया था कि उसने एक शख्स से पैसे उधार लिए थे और वह उसके पैसे लौटा नहीं पा रहा था. पंकज ने कहा था कि इस हत्या के पीछे उसी कर्ज देने वाले का हाथ है लेकिन पुलिस की तफ़्तीश में मामला कुछ और निकला. पुलिस उपायुक्त मिलिंद महादेव दुंबेरे ने बताया कि पंकज मेहरा ने पैसा उधार लिया था और षडयंत्र के तहत उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी ताकि शक लेनदार पर जाए.
उन्होंने बताया, 'वह (पंकज) इस वारदात को ऐसे दिखाना चाहता था कि लेनदार ने ही उसकी पत्नी की हत्या की है. पंकज मेहरा की दूसरी पत्नी भी है.' दुंबेरे ने बताया कि पंकज मेहरा ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है.