VIDEO: मणिशंकर अय्यर ने मोदी पर फिर किया 'विवादित' कमेंट

कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुरुवार को एक बार फिर विवादित टिप्पणी की. मणिशंकर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें 'नीच किस्म का आदमी' कह डाला. मणिशंकर ने पीएम मोदी पर ये टिप्पणी उनके कांग्रेस पर लगाए गए एक आरोप पर की.
मणिशंकर अय्यर ने न्यूज एजेंसी एनआई से कहा, "ये आदमी बहुत नीच है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?"
#WATCH: "Ye aadmi bahut neech kisam ka aadmi hai, is mein koi sabhyata nahi hai, aur aise mauke par is kisam ki gandi rajniti karne ki kya avashyakta hai?: Congress' Mani Shankar Aiyar on PM Modi pic.twitter.com/sNXeo6a1Gi
— ANI (@ANI) December 7, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह दिल्ली में डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी का नाम लिए बिना ही उस पर आंबेडकर के योगदान को भुलाने का आरोप लगाया. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो राजनीतिक दल बाबा साहेब का नाम लेके वोट मांगते हैं, उन्हें तो शायद ये पता भी नहीं होगा. खैर उन्हें आजकल बाबा साहेब नहीं बाबा भोले ज्यादा याद आ रहे हैं.
Jo rajnaetik dal Babasaheb ka naam leke vote maangte hain, unhe to shayad ye pata bhi nahin hoga. Khair unhe aaj kal Baba Saheb nahin, Baba bholey zara zyada aa rahe hain: PM Modi in #Delhi
— ANI (@ANI) December 7, 2017
गौरतलब है कि राहुल गांधी के नामांकन के समय भी मणिशंकर अय्यर के बयान पर बवाल मच गया था. मणिशंकर ने कहा था, "एक तो जब जहाँगीर की जगह शाहजहाँ आए, तब कोई इलेक्शन हुआ? जब शाहजहाँ के जगह औरंगजेब आए, तब कोई इलेक्शन हुआ? नहीं. पहले से पता था कि जो भी बादशाह है, उनकी औलाद जो है, वो ही बनेंगे, वो भी बनेंगे, आपस में लड़े तो अलग बात है. लेकिन, डेमोक्रेसी में चुनाव होता है, और शहज़ाद पूनावाला को आमंत्रण मैं दे रहा हूं, कि आपको यहां आके खड़ा होना हो तो आप पहुंच जाइए, एप्लीकेशन दीजिए, आपने कभी शहज़ाद पूनावाला का नाम पहले कभी सुना था.”
गुजरात की अपनी धर्मुुपुर रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान का हवाला देते हुए काग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जहांगीर के बाद जब शाहजहां आया तो क्या इलेक्शन हुआ था, शाहजहां की जगह पर ओरंगजेब आए तो क्या कोई चुनाव हुआ था? कांग्रेस को भी पता वो एक कुनबा है. कांग्रेस को औरगंजेब शासन मुबारक हो."
Mani Shankar Aiyar said that 'did elections happen during Mughal rule? After Jehangir, Shahjahan came, was any election held? After Shahjahan it was understood Aurangzeb will be the leader'. So Congress accepts its a family party? We don't want this Aurangzeb rule: PM Modi pic.twitter.com/8gF08GiSRI
— ANI (@ANI) December 4, 2017
गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि एक चाय बेचने वाला कभी पीएम नहीं बन सकता. उनके इस बयान का पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में खूब जिक्र किया था.
First published: 7 December 2017, 17:21 IST