सिसोदिया ने दी योगी सरकार को स्कूल मॉडल पर बहस की चुनौती, कहा-22 दिसंबर को लखनऊ आ रहा हूं

दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यूपी सरकार को शिक्षा पर बहस करने की चुनौती दी है. सिसोदिया ने कहा ''कल जैसे ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि AAP उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी, तो 70 सालों में पहली बार यूपी के नेताओं ने स्कूल और अस्पताल की बात करना शुरू की. उनके मुंह से स्कूल और अस्पताल की बात निकलना शुरू हुई''. सिसोदिया ने कहा ''उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों ने कहा कि वो दिल्ली स्कूल मॉडल बनाम यूपी स्कूल मॉडल पर बहस करना चाहते हैं''.
उन्होंने आकर यूपी के स्कूल देखने की चुनौती भी दी है. मुझे दोनों चुनौतियां स्वीकार हैं. उन्होंने कहा ''मैं यूपी के शिक्षा मंत्री को बता दूं कि मैं बहस करने के लिए 22 दिसंबर को लखनऊ आ रहा हूं. आप बता देना की योगी जी से बहस करनी है या उपमुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री से. मुझे समय और जगह भी बता दीजिए. हम खुली चर्चा करेंगे यूपी और दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर.
When CM said we'll contest 2022 UP elections, several ministers of UP Govt challenged us for a debate on Delhi schools' model vs UP schools' model. I accept the challenge. I'll come to Lucknow on Dec 22. Tell me who will be up for debate: Manish Sisodia, Delhi Dy CM & AAP leader pic.twitter.com/HXXUMVCYHV
— ANI (@ANI) December 16, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी. केजरीवाल ने कहा आज उत्तर प्रदेश को प्रगति की राह पर चलने से गंदी राजनीति और भ्रष्ट नेता रोक रहे हैं. आज यूपी की राजनीति में सही और साफ नीयत की कमी है और वो केवल आम आदमी पार्टी के पास है. उन्होंने कहा ''उत्तर प्रदेश में हर पार्टी की सरकार आई लेकिन अपने घर भरने के सिवा किसी ने यूपी के लिए कुछ नहीं किया. आज छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए यूपी के लोगों को दिल्ली क्यों आना पड़ता है?''
केजरीवाल का ऐलान- AAP उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश में भी 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी
First published: 16 December 2020, 12:59 IST