मनमोहन सिंह ने कहा- PM मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई जुमलेवाली बातचीत, चीनी होते हैं बड़े चतुर

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले सप्ताह पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात को लेकर निशाना साधा है. मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ सिर्फ सतही मुद्दों पर ही बातचीत की, लेकिन सीमा विवाद और कश्मीर जैसे तनावपूर्ण मुद्दों से बचकर निकल गए.
मनमोहन सिंह ने मोदी-शी के बीच हुई दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता को जुमलेवाली बातचीत करार दिया. मनमोहन सिंह ने कहा, "चीन के लोग बड़े चतुर होते हैं और वे जानते हैं कि भारत को किस तरह फिसलाया जा सकता है. भारतीय लोग भी समझते हैं कि चीन के साथ हमारी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकल रहा है. ये तो जुमले वाली बातचीत हुई, इसमें कोई ताप नहीं है."
बता दें कि पिछले साल चीन के वुहान में हुई पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद पिछले सप्ताह मोदी और जिनपिंग ने दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता की थी. इस दौरान कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश पर बातचीत हुई.
'इंदिरा गांधी भी करती थीं सावरकर को फॉलो, सम्मान में जारी किया था डाक टिकट'
पाकिस्तान की बड़ी हरकत, F-16 लड़ाकू विमानों से किया भारतीय जहाज का पीछा, 120 यात्रियों थे सवार